सी सेक्शन के बाद मेरा पीरियड कब शुरू होगा?pregnancytips.in

Posted on Wed 12th Oct 2022 : 17:34

डिलीवरी के बाद मासिक चक्र दोबारा शुरू होता है और इस दौरान कई चीजें आपके पीरियड्स को प्रभावित कर सकती हैं।गर्भावस्‍था के दौरान नौ महीने तक पीरियड्स नहीं आते हैं लेकिन डिलीवरी के बाद दोबारा से मासिक चक्र शुरू हो जाता है। आपकी सी-सेक्‍शन डिलीवरी हुई हो या नॉर्मल, इसका दोबारा पीरियड शुरू होने पर कोई असर नहीं पड़ता है।

सी-सेक्‍शन के बाद कब आते हैं पीरियड्स-
पीरियड वापिस शुरू होना, दरअसल आपके ब्रेस्‍टफीडिंग पैटर्न पर और कितनी जल्‍दी आपके हार्मोंस नॉर्मल हो जाएंगे, इस पर निर्भर करता है क्‍योंकि प्रेग्‍नेंसी के बाद एस्‍ट्रोजन और प्रोजेस्‍टेरोन हार्मोंस तेजी से गिरने लगते हैं।

अगर आप डिलीवरी के बाद से ही स्‍तनपान करवा रही हैं, तो हो सकता है कि बेबी को दूध छुड़वाने तक आपको पीरियड्स न आएं। वहीं अगर आप स्‍तनपान नहीं करवा रही हैं, तो आपको डिलीवरी के बाद पांच से छह हफ्तों में वापिस से पीरियड्स आने शुरू हो सकते हैं।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info