बेबी ट्यूब खोलने के कितने पैसे लगते ही?pregnancytips.in

Posted on Thu 30th Dec 2021 : 22:51

Blocked Fallopian Tube Treatment Cost in India: कैसे होता है ​ब्‍लॉक फैलोपियन ट्यूब का इलाज और इसमें कितना खर्चा आता है? जानिए डिटेल में

सर्जरी के द्वारा इलाज का सक्‍सेस रेट महिला की उम्र, ट्यूब के ब्‍लॉकेज का कारण और 1 ट्यूब बंद है या दोनों ट्यूब आदि पर निर्भर करता है।
अगर 2 में से 1 फैलोपियन ट्यूब भी खुली हो तो नेचुरल तरह से प्रेगनेंट होना संभव है। लेकिन अगर आपकी दोनों फैलोपियन ट्यूब ब्‍लाक हैं तो आइए जानते हैं इसके इलाज में कितना खर्चा (Blocked Fallopian Tube Treatment Cost in India) आता है।

हर महिला के शरीर में 2 ओवेरी होती हैं और हर महीने केवल 1 ही ओवरी अंडा बनाती है। हर महीने ओवेरी अंडा बनाने के बाद उसे फैलोपियन ट्यूब में भेज देती है। सेक्‍स के दौरान जब स्‍पर्म वजाइना में जाते हैं तो वो महिला की ओवेरी अंडों को फैलोपियन ट्यूब भेजती है और यही अंडे और स्‍पर्म आपस में मिलकर भ्रूण बनाते हैं। फैलोपियन ट्यूब में 3 से 4 दिन रहने के बाद भ्रूण को यूट्रस में भेजा जाता है और फिर बच्‍चा बनता है। लेकिन अगर फैलोपियन ट्यूब ब्‍लाक होगी तो ओवेरी से अंडा ट्यूब में नहीं आ पाएगा और नेचुरल तरह से गर्भधारण कर पाना नामुमकिन होगा। इससे आप समझ ही गए होंगे कि फैलोपियन ट्यूब कितनी जरूरी है। हर महिला के शरीर में 2 फैलोपियन ट्यूब होती है। अगर एक भी ट्यूब सही हो तो नेचुरल प्रेगनेंसी के चांस रहते हैं लेकिन अगर दोनों ट्यूब बंद हैं तो इन्‍हें खोले बिना नेचुरल प्रेगनेंसी नामुमकिन है। आज हम आपको फैलोपियन ट्यूब के बंदर होने के लक्षण और कारण बताने के साथ ही भारत में ​ब्‍लॉक फैलोपियन ट्यूब के इलाज का खर्चा (Blocked Fallopian Tube Treatment Cost in India) बता रहे हैं। साथ ही हम ब्‍लॉक फैलोपियन ट्यूब को खोलने के नॉन सर्जिकल तरीके ( Non-Surgical Treatment For Blocked Fallopian Tubes) के बारे में भी बात करेंगे।

फैलोपियन ट्यूब बंद होने के लक्षण (Symptoms of Blocked Fallopian Tube)

फैलोपियन ट्यूब में ब्‍लॉकेज के लक्षण निम्‍न दिखते हैं:
पीरियड्स के दौरान दर्द होना
पेट के निचले हिस्‍से में दर्द रहना
सेक्‍स करते वक्‍त दर्द जलन या दर्द महसूस होना
वजाइना से डिस्‍चार्ज होना, आदि।

महिलाओं में फैलोपियन ट्यूब बंद होने के मुख्‍य कारण (Causes of Blocked Fallopian Tube)

टीबी
पेल्विक इंफेक्‍शन या किसी और तरह का इंफेक्‍शन
जेनेटिक

बिना सर्जरी वाला फैलोपियन ट्यूब का इलाज ( Non-Surgical Treatment For Blocked Fallopian Tubes)

इसमें 1 दिन के लिए या उससे भी कम समय के लिए अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ सकता है।
इसमें एनेस‍थीसिया की जरूरत नहीं पड़ती है।
इसे पीरियड्स साइकिल के 6 से 10 दिन के बीच में किया जाता है।
इसमें गायनाकोलॉजिस्ट स्‍पेकुलम को यूटराइन कैविटी में डालते हैं और फिर देखते हैं फैलोपियन ट्यूब कहां से और कितनी बंद है।

इस प्रक्रिया में दर्द नहीं होता है।

यदि संभावना रही तो डॉक्‍टर 1 सिटिंग में ही फैलोपियन ट्यूब की ब्‍लॉकेज को सही कर देते हैं।
नॉन सर्जिकल ट्रीटमेंट का सक्‍सेस रेट 90% होता है।
इसमें बार-बार अस्‍पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

भारत में ​ब्‍लॉक फैलोपियन ट्यूब के इलाज में कितना खर्चा आता है? (Blocked Fallopian Tube Treatment Cost in India)

जब कोई महिला डॉक्‍टर के पास ​ब्‍लॉक फैलोपियन ट्यूब के इलाज के लिए जाती है तो डॉक्‍टर पहले सारे क्लिनिकल टेस्‍ट करते हैं और फिर महिला की स्थिति देखकर इलाज बताते हैं।
कई बार डॉक्‍टर्स को लगता है कि दवाओं से इलाज संभव है तो वो सर्जरी सजेस्‍ट नहीं करते हैं। मेडिकेशन प्रोसेस में डॉक्‍टर कुछ दवाएं लिखते हैं और इलाज की ये प्रक्रिया सस्‍ती होती है।
लैप्रोस्कोपिक सर्जिकल इलाज (Laparoscopic surgical treatment) महंगा होता है। सर्जरी के द्वारा इलाज करने पर खर्चा कई चीजों पर निर्भर करता है। जैसे कि ट्यूब कहां से और कितनी ब्‍लॉक हैं, सर्जन का एक्‍सपीरियंस कितना है, अस्‍पताल कैसा है, आपको अस्‍पताल में कितने दिन रुकने की जरूरत है और पोस्‍ट सर्जिकल कॉम्‍प्‍लीकेशन क्‍या हो सकती हैं आदि।
हालांकि इस प्रकिया में इलाज का खर्चा 1 लाख से 5 लाख तक आ सकता है।
वैसे तो सर्जरी के द्वारा ब्‍लॉक फैलोपियन ट्यूब का इलाज करने में 2 से 3 दिन लगते हैं, लेकिन मरीज की स्थिति देखकर दिन कम या ज्‍यादा हो सकते हैं। ऑपरेशन के बाद मरीज को 7 से 10 दिन बेड रेस्‍ट की जरूरत पड़ती है।
सर्जरी के द्वारा इलाज का सक्‍सेस रेट महिला की उम्र, ट्यूब के ब्‍लॉकेज का कारण और 1 ट्यूब बंद है या दोनों ट्यूब आदि पर निर्भर करता है। हालांकि सर्जरी के बाद 50% तक गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है।

solved 5
wordpress 2 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info