प्रेगनेंसी टेस्ट में हल्की लाइन का मतलब?pregnancytips.in

Posted on Wed 11th Jul 2018 : 01:24

प्रेगनेंसी टेस्ट के दौरान यदि पहली लाइन डार्क और दूसरी लाइन हल्की होने के कारण : Prega news me halki line ka matlab.
pinks tea - September 18, 2021 7218 3 Comments

Prega news me halki line ka matlab…प्रेगनेंसी किट का प्रयोग महिलाएं ये पता लगाने के लिए करती हैं कि वो गर्भवती हैं या नहीं। घर पर प्रेगनेंसी का पता लगाने के लिए महिलाएं बाजार में मिलने वाले प्रेगा न्यूज जैसे अन्य प्रेगनेंसी टेस्ट किट का सहारा लेती हैं। प्रेगनेंसी टेस्ट किट में कई बार ऐसे परिणाम आ जाते हैं जो आपको इस दुविधा में डाल देते हैं। आमतौर पर प्रेगनेंसी टेस्ट के दौरान यदि पहली लाइन डार्क और दूसरी लाइन हल्की आये (Prega news me halki line ka matlab) तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आप गर्भवती हो भी सकती हैं और नहीं भी। प्रेगनेंसी टेस्ट किट में सटीकता की संभावना बढ़ाने के लिए आपको टेस्ट ऐसे समय में करना चाहिए जब गर्भवती होने की उम्मीद अधिक हो। जैसे पीरियड्स न होने के बाद टेस्ट करना चाहिए। साथ ही टेस्ट को हमेशा सुबह की यूरिन से करना चाहिए।

आपको बता दें कि प्रेगा न्यूज या अन्य किसी भी प्रेगनेंसी टेस्ट किट में टेस्ट के दौरान हल्की गुलाबी लाइन आये तो इसका मतलब आपने प्रेगनेंसी किट का इस्तेमाल समय से पहले कर लिया है। या फिर आपके शरीर में HCG हार्मोन का उत्पादन जरूरत के मुताबिक नहीं हो पा रहा हो। इसके अलावा कई बार आप ऐसे प्रेगनेंसी किट का प्रयोग कर रहे होते हैं जो कम सवेदनशील होते हैं। ऐसे में प्रेगनेंसी टेस्ट किट में आपको ऐसे परिणाम देखने को मिलते हैं जो आपको भ्र्म की स्थिति में डालते हैं। इसे लिए हमेशा एक अच्छे और भरोसेमंद ब्रांड के प्रेगनेंसी किट का प्रयोग करें। आईये जानते हैं (pregnancy test me ek line halki or ek line dark hone ka matlab) प्रेगनेंसी टेस्ट के दौरान पहली लाइन डार्क और दूसरी लाइन हल्की आने के क्या कारण हो सकते हैं।
प्रेगनेंसी टेस्ट किट में
courtesy google
प्रेगनेंसी टेस्ट के दौरान यदि पहली लाइन डार्क और दूसरी लाइन हल्की होने के कारण (pregnancy test me ek line halki or ek line dark hone ka matlab) – One Dark And One Light Line On Pregnancy Test In Hindi.

यदि आप घर पर प्रेगनेंसी किट का प्रयोग कर रही हैं और प्रेगनेंसी टेस्ट में पहली लाइन डार्क और दूसरी लाइन हल्की आ जाये तो कहीं न कहीं मन में यह दुविधा जरूर आने लगती है कि क्या आप प्रेगनेंट हुई हैं या नहीं। ऐसा होने पर 2 से 3 दिन के अन्तर पर आपको टेस्ट को फिर से दोहराना चाहिए। साथ ही आपको टेस्ट करने के लिए ऐसा समय चुनना होगा जहां पर प्रेगनेंसी टेस्ट परिणामों में सटीकता अधिक देखने को मिले। आपको बता दें कि साथ ही टेस्ट करने के लिए सही समय पीरियड्स के मिस होने के एक हफ्ते बाद होता है। क्योंकि इस समय आपके शरीर के HCG हॉर्मोन की क्रियाशीलता अधिक होती है। ऐसे में आप बेहतर परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं। यदि टेस्ट के दौरान रिजल्ट पॉजिटिव आये तो तुरंत किसी अच्छे डाक्टर से मिलें और उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।

Salt Pregnancy Test In Hindi : नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका।
प्रेगनेंसी टेस्ट में हल्की लाइन आने का मतलब –

टेस्ट के दौरान यदि एक लाइन हल्की आ रही हो तो इसका मतलब आपकी प्रेगनेंसी के चांस 50-50% हो सकते हैं।
टेस्ट किट के जरूरत से ज्यादा सवेदनशील होने पर भी इस प्रकार की समस्या का सामना करना पढ़ सकता है।
शरीर में जरुरी मात्रा में HCG का नहीं बन पाना।
गर्भावस्था के शुरुआती हफ्तों में प्रेगनेंसी टेस्ट का उपयोग करना।
गर्भावस्था के शुरुआती हफ्तों और पीरियड मिस होने के पहले या तुरंत बाद टेस्ट नहीं करना चाहिए।

Toothpaste Se Pregnancy Test Kaise Kare : टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका।

solved 5
wordpress 5 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info