गर्भनिरोधक गोली बंद करने के कितने दिन बाद पीरियड आता है?pregnancytips.in

Posted on Sat 8th Oct 2022 : 21:25

गर्भ निरोधक गोलियां बंद करने के इतने दिनों बाद बन सकती हैं मां, जानें डॉक्‍टर की भी राय
अनचाहे गर्भ से बचने का सबसे आसान तरीका है गर्भ निरोधक गोलियां। इनके सेवन को लेकर महिलाओं को यह दुविधा रहती है कि पिल्‍स बंद करने के कितने समय बाद वो मां बन सकती हैं।
गर्भ ठहरने से रोकने और प्रेग्‍नेंसी से बचने के लिए बर्थ कंट्रोल पिल्‍स यानि गर्भ निरोधक गोलियों का सेवन किया जाता है। अनचाही प्रेग्‍नेंसी से बचने के लिए महिलाएं ये दवा लेती हैं। गर्भ निरोधक गोलियों के सेवन को लेकर अक्‍सर महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल आते हैं जिनमें से एक सवाल यह भी है कि इन पिल्‍स को लेना बंद करने पर कब और कितने समय बाद आप प्रेगनेंट हो सकती हैं।
​कैसे काम करती हैं गोलियां

गर्भ निरोधक गोलियां कई तरह से काम करती हैं जैसे कि हार्मोंस के लेवल को बनाए रखना, ओवुलेशन करने वाले एस्‍ट्रोजन को बढ़ने से कंट्रोल करना या सर्विकल म्‍यूकस को मोटा करना।

इसके अलावा यह पिल्‍स पीरियड्स के दौरान होने वाली ऐंठन और ब्‍लीडिंग को भी कम करती हैं। मार्केट में कई तरह की गर्भ निरोधक गोलियां आती हैं जो अलग-अलग तरह से काम करती हैं। ये गोलियां बिल्‍कुल सुरक्षित होती हैं और कम समय के लिए लेने पर इनका कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं होता है।
​बंद करने पर कब हो सकती हैं प्रेगनेंट

पिल्‍स लेना बंद करने पर बॉडी हार्मोंस को बाहर निकालने में 24 घंटे का समय लेती है। इसके बाद आपका मासिक चक्र नॉर्मल हो जाता है और आप ओवुलेट करने लगती हैं।

अगर आप ट्राई करें तो पहले महीने में ही प्रेगनेंट हो सकती हैं। प्रेगनेंट होने के लिए आपके पीरियड्स नॉर्मल होने चाहिए। यूके नेशनल हेल्‍थ सर्विस के अनुसार पिल्‍स लेना बंद करने पर महिलाओं का मासिक चक्र लगभग 3 महीने तक अनियमित हो सकता है।

इसके अलावा उम्र, जींस, जीवनशैली संबंधी आदतों और किसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या की वजह से भी प्रेगनेंट होने में देरी हो सकती है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आप 3 से 6 महीने के अंदर ही कंसीव कर सकती हैं। कुछ मामलों में एक साल तक का समय भी लग सकता है।
​क्‍या कहती है स्‍टडी

जरनल ह्यूमन रिप्रोडक्‍शन में प्रकाशित एक दानिश स्‍टडी के मुताबिक गर्भ निरोधक के अन्‍य तरीकों के मुकाबले कॉन्‍ट्रासेप्टिव पिल्‍स (प्रेग्‍नेंसी रोकने वाली) लेने वाली महिलाओं में इसे बंद करने पर कंसीव करने में 2 से 6 महीने का समय लग सकता है।

इस स्‍टडी में 18 से 40 साल की उम्र की 3,000 महिलाओं को शामिल किया गया था। इसमें इस बात का भी खुलासा किया गया कि लंबे समय तक पिल्‍स लेने से प्रेगनेंट होने की संभावना पर कोई असर नहीं पड़ता है।
​डॉक्‍टर को कब दिखाएं

अगर आप लंबे समय से गर्भ निरोधक गोलियां खा रही हैं तो कंसीव करने की कोशिश करने से पहले एक बार डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें। कई कारक आपकी फर्टिलिटी को प्रभावित कर सकते हैं और इस मामले में डॉक्‍टर की सलाह बहुत काम आती है। यदि आपकी उम्र 35 साल से अधिक है, तो आपको इस बात पर जरूर गौर देना चाहिए।

पिल्‍स के बाद अपने कंसीव करने की संभावना को बढ़ाने के लिए धूम्रपान बंद कर दें और शराब का भी सेवन न करें। रोज एक्‍सरसाइज करें और अपने खाने में विटामिन और फोलिक एसिड को शामिल करें। मां बनने के लिए आपको अपनी जिंदगी से तनाव को बिल्‍कुल दूर करना होगा।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info