गर्भ रक्षा के लिए मंत्र?pregnancytips.in

Posted on Sat 30th Mar 2019 : 07:03

गर्भ ठहरने का मंत्र | गर्भ ठहरने का शाबर मंत्र बताइए | गर्भ रक्षा हेतु शाबर मंत्र

गर्भ ठहरने का मंत्र | गर्भ ठहरने का शाबर मंत्र बताइए | गर्भ रक्षा हेतु शाबर मंत्र – एक स्त्री के लिए माँ बनने का सुख सभी सुख में सबसे बड़ा सुख होता हैं. हर दंपति अपने जीवन में माता-पिता बनने का सुख लेना चाहते हैं. लेकिन कई बार कुछ महिलाओं को किसी कारणवश गर्भधारण करने में परेशानी होती हैं. महिलाओं को गर्भधारण करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं.

गर्भधारण करने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं. वह अच्छे से अच्छे डॉक्टर को दिखाती है. तथा गर्भधारण से संबंधित जो भी उपाय है सभी करती हैं. इतनी कोशिश करने के बाद भी वह गर्भधारण नहीं कर पाती है और निराश हो जाती हैं.

लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गर्भ ठहरने के कुछ मंत्र तथा गर्भ ठहरने का शाबर मंत्र आपको बताएगे. इस उपाय से आप अचूक गर्भधारण कर पाएगे.

गर्भ ठहरने का मंत्र | गर्भ ठहरने का शाबर मंत्र
गर्भ ठहरने के मंत्र की विधि (इस शाबर मंत्र को कैसे करे)
जल्दी गर्भधारण का मंत्र | गर्भ रक्षा हेतु शाबर मंत्र
विधि
निष्कर्ष

गर्भ ठहरने का मंत्र | गर्भ ठहरने का शाबर मंत्र

सबसे पहले हम आपको गर्भ ठहरने का शाबर मंत्र बताएगे तथा इस मंत्र का जाप कैसे करना है यह भी बताएगे.

गर्भ ठहरने का मंत्र | गर्भ ठहरने का शाबर मंत्र

मंत्र- ॐ नमो आदेश गुरु का ।

जय जय जय जय जयकार।

गोरख बैठा घोरुवार।

जब लग गोरख जाप जपै।

जब लग राज विभीषण करै।

गौरा कात्या कातना।

ईश्वर बांध्या गंडा।

राखु राखु श्री हनुमंत बजरंग।

जो छिटका परता।

अंडा ढूध पूत।

ईश्वर कि माया।

पड़ता गर्भ श्री गोरखनाथ जी रखाया।

मेरी भक्ति।

गुरु कि शक्ति।

फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा।

गर्भ ठहरने के मंत्र की विधि (इस शाबर मंत्र को कैसे करे)

इस मंत्र के जाप की शुरुआत आपको रविवार के दिन से करनी हैं. जिस रविवार से आप शुरुआत करते है. उस दिन से लेकर 41 दिन तक रोजाना इस शाबर मंत्र का जाप 108 बार करना हैं.

पुत्र प्राप्ति के लिए किस करवट सोना चाहिए और कौन से दिन संबंध बनाना चाहिए

जब यह मंत्र सिद्ध हो जाए तो एक काले रंग का धागा लेकर 21 बार इस मंत्र का जाप करे. और गर्भवती महिला के कमर पर बांध दे. इससे आपको यह लाभ होगा की गर्भधारण करने के बाद गिरता हुआ गर्भ कभी नही गिरेगा. और संतान पुरे नौ महीने में पैदा होगी.

यह शाबर मंत्र उन महिलाओं के लिए एक आशा का किरण है. जिन महिलाओं को गर्भधारण करने में समस्या होती है. या फिर जिनको गर्भ गिरने की समस्या है उनका गर्भ दो या चार महीने में गिर जाता हैं. तो यह उपाय करे आपको जरुर लाभ होगा.

हमने आपको गर्भधारण करने के लिए शाबर मंत्र तो आपको बता दिया लेकिन आपको एक और मंत्र बताएगे यह बहुत प्रभावशाली मंत्र है. इससे आप जल्दी गर्भधारण कर सकते हैं.

पुत्र प्राप्ति के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए | तेजस्वी पुत्र प्राप्ति के उपाय
जल्दी गर्भधारण का मंत्र | गर्भ रक्षा हेतु शाबर मंत्र

आजकल की युवा पीढ़ी जल्दी शादी नही करना चाहती. उन्हें लगता है की वह लाइफ में सेट हो जाए बाद में विवाह करेगे. और वह 28 से 30 वर्ष की आयु के बाद विवाह करते हैं. ऐसे समय में विवाह करने के बाद संतान पैदा करने में काफी समस्या तथा अडचने आती हैं.

कई साल संतान प्राप्ति के लिए प्रयास करने के बाद भी उन्हें संतान सुख प्राप्त नही होता हैं. ऐसे लोगो को जल्दी गर्भधारण करने का उपाय अचूक करना चाहिए.

काला गोरा भैरव शाबर मंत्र | काल भैरव शाबर मंत्र इन हिंदी

गर्भ ठहरने के लिए और जल्दी गर्भधारण करने के लिए नीचे दिए गए मंत्र का जाप करे.



जल्दी गर्भधारण का मंत्र | गर्भ रक्षा हेतु शाबर मंत्र

रक्ष रक्ष गणाध्यक्षः रक्ष त्रैलोक्य नायकः।

भक्त नाभयं कर्ता त्राताभव भवार्णवात्।।

विधि

इस मंत्र का जाप स्त्री को सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद 51 बार करना हैं. यह उपाय करने से मनचाही संतान की प्राप्ति होती हैं. इतना ही नही इस मंत्र जाप से गर्भधारण करने वाली महिलाओं की संतान दीर्घायु प्राप्त करती है. तथा जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करती हैं.

यह मंत्र जाप करने के दौरान आपको बिच में एक उपाय करना है. आपको देवदारु, मुलहठी तथा सिरस का बिज यह तिन चीज़े बराबर मात्रा में लेनी हैं. और काली गाय के दूध के साथ इसे पीस लेना हैं.

अब इस मिश्रण का सेवन करना है यह उपाय आपको पांच दिन तक करना हैं. पांच दिन बाद आपको पति के साथ संभोग करना है. यकीनन इस उपाय से आपका माँ बनने का सपना पूरा होगा.

मोर पंख से लड़का होने के उपाय क्या है जाने औषधि तैयार करनी की पूरी विधि

solved 5
wordpress 5 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info