बच्चे निप्पल क्यों काटते हैं?pregnancytips.in

Posted on Mon 17th Oct 2022 : 12:07

मां का दूध पीते समय बच्‍चे अक्‍सर स्‍तन पर काटने लगते हैं। अमूमन हर बच्‍चा ऐसा करता है और इसके कई कारण भी होते हैं जिनमें से सबसे सामान्‍य वजह दांत आना है। दांत आने पर होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए बच्‍चे कुछ भी काट लेते हैं।
स्‍तनपान के दौरान बच्‍चे के काटने पर मां को बहुत दर्द होता है और अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप जान लें कि इसके क्‍या कारण हैं और किन तरीकों की मदद से आप इस समस्‍या से बच सकते हैं।


दूध पीते समय क्‍यों काटते हैं बच्‍चे?

कभी-कभी दूध ठीक तरह से न खींच पाने और पोजीशन की वजह से शिशु ब्रेस्‍ट पर अपने दांतों से दबाव बनाने लगते हैं। स्‍तनपान के दौरान निम्‍न कारणों से बच्‍चे काट सकते हैं :

दूध तेजी से आना :
तेजी से दूध आने या दूध के नीचे गिरने पर बच्‍चा तेजी से दूध पीने की कोशिश करने लगता है और इस चक्‍कर में वो गलती से काट सकता है।
मां का ध्‍यान खींचने :
यदि दूध पिलाते समय मां बच्‍चे की ओर न देखे तो अपनी मां का ध्‍यान अपनी ओर खींचने के लिए भी बच्‍चा दूध पीते समय काट सकता है।
कान में संक्रमण :
कई बच्‍चे कान में संक्रमण या जुकाम की वजह से शिशु को दूध निगलने और चूसने में दिक्‍कत हो सकती है जिससे वो काटने लगता है।
दूध बहुत कम आने :
जब स्‍तनों से दूध कम आता है तो शिशु गुस्‍से में स्‍तनों पर काट सकते हैं
मां बनने के साथ ही आपके ऊपर अचानक कई जिम्मेदारी आ जाती है। इस समय आपके ऊपर जो सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है अपने बच्चे को स्वस्थ रखना। बच्चे के अच्छे स्वास्थ और विकास के लिए मां का दूध सबसे जरूरी होता है। हालांकि, जाने-अनजाने इस दूध से भी आप अपने बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में ब्रेस्टफीडिंग के दौरान आपको कुछ चीजों के सेवन से बचना चाहिए। कई ऐसी चीजें हैं जो आपको डॉक्टर की सलाह से ही लेनी चाहिए।


जब आप ज्यादा कॉफी पीती हैं तो कैफीन की कुछ मात्रा दूध में भी चली जाती है। कम मात्रा में हो तो यह बच्चे पर ज्यादा असर नहीं डालती है लेकिन कुछ सेंसिटिव बच्चे इससे प्रभावित हो सकते हैं। कैफीन वाले दूध का सेवन करने से बच्चे की नींद में खलल पड़ता है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कॉफी पीने के दो घंटे बाद ब्लड में इसकी मात्रा सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में आपको दिन में बार-बार कॉफी पीने की आदत छोड़ देनी चाहिए।


जब आप शराब का सेवन करती हैं तो आपके खून में ऐल्कॉहॉल की मात्रा बढ़ जाती है। ब्रेस्टमिल्क के साथ भी ऐसा ही होता है। ऐसे में जब आपने शराब पी रखी हो तो स्तनपान कतई न कराएं।
ciggerate

स्मोकिंग ब्रेस्टमिल्क की मात्रा को कम कर देता है और कई तरह के हॉर्मोन्स को भीअसंतुलित कर सकता है जो बच्चे के लिए बेहद जरूरी हैं। हालांकि, कई माएं जो स्मोकिंग नहीं छोड़ पाती हैं वे बच्चे को दूध पिलाने से कतराती हैं। बता दें कि ऐसे में आपको बच्चे को अपना दूध जरूर पिलाना चाहिए। ब्रेस्टमिल्क ही बच्चे को स्मोकिंग के अन्य नुकसान से बचा सकते हैं।
anti-allergy

ज्यादातर माओं को लगता है कि अगर वे बच्चे को दूध पिलाती हैं तो उन्हें कोई दवा नहीं लेनी चाहिए। जबकि ऐसी कुछ दवा ही हैं जो लेने से मना किया जाता है। अगर आपको किसी तरह की दवा लेनी हो तो डॉक्टर की सलाह से ले सकती हैं। हालाकि, सर्दी-जुकाम की दवाएं लेने पर आप थका हुआ महसूस कर सकती हैं। ऐसे में आपके लिए बच्चे का ध्यान रखना और मुश्किल हो जाएगा।
contraceptive

माना जाता है कि ब्रेस्ट फीडिंग के बाद गर्भ निरोधक नहीं लेना चाहिए। जबकि सच यह है कि प्रेग्नेंसी के बाद तुरंत गर्भ से बच सकें इसके लिए इसे लेना जरूरी है। हालांकि, इसके लिए आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए कि आप किस तरह का गर्भ निरोधक इस्तेमाल करेंगी।
garlic

कई लोगों का मानना है कि लहसुन की वजह से दूध का स्वाद खराब हो जाता है। हालांकि, इसके लिए आपको इसे छोड़ने की जरूरत नहीं है। बच्चे को धीरे-धीरे उसकी आदत पड़ जाएगी। आपके दूध में लहसुन का कितना भी स्वाद हो, वह ऊपर के दूध से बहतर ही है।
exposure-to-sun

अगर आप स्तनपान कराती हैं तो आपके लिए हाइड्रेटेड रहना जरूरी है। ऐसे में धूप में निकलना आपके शरीर में पानी की कमी कर सकता है। अगर किसी वजह से आपको धूप में जाना ही हो तो पर्याप्त पानी पीएं।


बच्‍चे को काटने से रोकें
कई मांओं का ये सवाल रहता है कि स्‍तनपान के दौरान शिशु को निप्‍पल काटने से कैसे रोक सकते हैं। इसके लिए आप नीचे बताए गए तरीके अपना सकती हैं :

कई बार बच्‍चे पेट भरने के बाद थकान होने पर भी काट लेते हैं। ऐसे में आपको शिशु के पेट भरने के संकेतों को समझना चाहिए।
आपको स्‍तनपान के दौरान बच्‍चे को सही पोजीशन में रखना चाहिए। गलत पोजीशन से परेशान होकर भी बच्‍चा काट सकता है।
दूध पीते समय इस बात का ध्‍यान रखें कि बच्‍चे का ध्‍यान सिर्फ दूध पीने पर ही हो।
स्‍तनपान के दौरान बच्‍चे से बात करते रहें या गाना सुनाएं। जब भी वो काटे तो उसे मना करें।
अक्‍सर बच्‍चे दांत आने पर होने वाले दर्द को दूर करने के लिए काटते हैं। आपको बच्‍चे के मसूड़ों की ऊंगली से मालिश करनी चाहिए और हर बार दूध पिलाने से पहले और बाद में टीथिंग टॉय दें।




क्‍या बच्‍चे के काटने से निप्‍पल को नुकसान हो सकता है
दूध पीते समय बच्‍चे के काटने पर दर्द होता है और इस वजह से ब्रेस्‍ट में सूजन और असहजता भी हो सकती है। आमतौर पर बच्‍चे के काटने से निप्‍पल को कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन कभी-कभी बच्‍चे ज्‍यादा तेज काट लेते हैं। ऐसी स्थिति में काटने के तुरंत बाद ब्रेस्‍ट पर बर्फ लगाएं।
इसके अलावा दर्द निवारक दवा इबूप्रोफेन या एसे‍टामिनोफेन भी ले सकती हैं। अगर ब्रेस्‍ट पर घाव ज्‍यादा हो गया है तो एलोवेरा जूस की कुछ बूंदें ब्रेस्‍ट पर डालें। इससे भी आपको आराम मिलेगा।
माना कि बच्‍चे के काटने पर मां को दर्द होता है लेकिन स्‍तनपान मां और शिशु दोनों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत जरूरी होता है इसलिए आपको अपने बच्‍चे को काटने से रोकने की कोशिश करनी है। मां का दूध पोषक तत्‍वों और एंटीबॉडीज से युक्‍त होता है जो शिशु के विकास में मदद करता है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info