नवजात शिशु के नाखून कैसे काटे?pregnancytips.in

Posted on Sat 22nd Oct 2022 : 16:50

शिशु के नाखून कैसे काटें?

शिशु के नाखून काटने के लिए उसे ऐसी जगह पर लेकर बैठें जहां पर्याप्त उजाला हो।
जब बच्चा सो रहा हो तो उस समय नाखून काटें।
बच्चे की उंगली को अपने अंगूठे और तर्जनी उंगली से पकड़ें।
शिशु का नाखून कैंची या बेनी नेल कटर से काटें।
नाखून को एक सिरे से दूसरे सिरे तक काटें और खुरदुरा न छोड़ें।
बच्चे को नहलाते समय उसके नाखून काटने चाहिए, क्योंकि इस समय नाखून सॉफ्ट हो जाते हैं और काटने में आसानी होती है। इसके साथ ही शिशु जब गहरी नींद में हो और हाथ पैर न हिला रहा हो, तब उस समय बच्चे के नाखून काटे जा सकते हैं।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info