अनवांटेड किट कब काम नहीं करती?pregnancytips.in

Posted on Wed 26th Oct 2022 : 21:24

यदि मिफेप्रिस्टोन की गोली लेने के 30 मिनट के भीतर आपको उल्टी हो जाती है, तो इस बात की पूरी-पूरी संभावना है कि गोली काम नहीं करेगी और आपको मिफेप्रिस्टोन की एक और गोली लेनी होगी।

अनवांटेड किट खाने के बाद क्या होता है

अब तक तो आप समझ ही गए होगें की अनवांटेड किट अवॉर्शन के लिए Use की जाती है मगर फिर भी आपके दिमाग में इस दवा के सम्बन्ध में कई सवाल घूम रहे होगें जैसे:- अनवांटेड किट खाने के बाद क्या होता है ? तो आइये जानते हैं अनवांटेड किट से क्या होता है :-

1. अनवांटेड किट खाने के बाद शरीर में कई तरह के बदलाव आना शुरू हो जाते हैं सबसे पहले पहले पेट के निचले हिस्से में तेज या हल्का दर्द शुरू हो जाता है

2. ज्यादा मात्रा में शरीर से खून बहता है, शुरूआत के 2-3 दिन में सामान्य पीरियड की तुलना में ज्यादा खून बहता है ।

3. अधिक खून बहने के कारण कुछ समय के लिए थोड़ी कमजोरी महसूस होती है ।

अनवांटेड किट खाने के बाद 2-3 दिन हैवी ब्लीडिंग होती है जोकि 6-12 वे दिन तक धीरे-धीरे खत्म हो जाती है अगर आपको 6 दिन से कम या 12 दिन से ज्यादा ब्लीडिंग होती है तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिये ।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info